" हेलो दोस्तो , आज आपको में हिंदी शायरी बताने जा रहा हु , ये शायरी जो की आपको बहुत पसंद आएगी ,तो जरूर पढियेगा हिंदी शायरी को और इन्हे अपने जीवन में उतारकर देखे। दोस्तों हमेशा एक चीज़ के बारे में ही नही सोचना किये , जीवन का आनंद लेने के लिए कुछ अलग भी पढ़ना किये। "
hindi shayri |
10 शायरी हिन्दी(Shayri in Hindi)
1. दिया पयाम जो मैंने संभाल कर रखना
मेरे वतन में कदम देखभाल कर रखना।
ना कर सकेगा कोई हादसा तुम्हे जख्मी
तुम अपनी जान का सदक़ा निकाल कर रखना
2. दोस्ती गजल है गुनगुनाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
ये तो जजबा है जो सबको मिलता नहीं
हौसला किये दोस्ती निभाने के लिए।
3. जो मेरा था वो मेरा हो न पाया
आँखों में आंसू भरे थे पर मै रो न पाया
एक दिन उन्होंने कहा मुझसे , हम मिलेंगे ख्वाबो में
पर मेरी बदकिस्मती तो देखिये तो उस रात मै
खुसी के मारे सो नहीं पाया।
4. मौसम कितने सुहाने हो गए
रूठने के किस्से पुराने हुए
चले औ एक पल के लिए
तुम्हे देखे ज़माने हो गए।
5. खुल के हसना तो सबको आता है
लोग तरसते है एक बहाने को।
हुजूम -ऐ -गम मेरी फितरत बदल सकती
क्युकी मेरी आदत है मुस्कराने की।
6. जिंदगी की हवाओ ने एक इशारा किया।
मुझे मेरी जिंदगी का हवाला दिया
बोली मुझसे , ऐ मुशाफिर !
खुल के जी ले अपनी जिंदगी
खुदा ने तुझे एक अनमोल खजाना दान दिया।
7. किसी का दिल पे काबू हो
यह मुमकिन हो ही नहीं सकता
किसी से कब हो मोहोब्बत
कोई यह कह नहीं सकता।
8. नजर नजर में उतरना कमल होता है
नफ़्स नफ़्स में उतरना कमल होता है
बुलंदी पे पहुंचना कोई कमाल नहीं
बुलंदी पे ठहरना कमाल होता है।
9. कागज पर हमने जिंदगी लिख दी
आंसुओ को सींचकर हर खुसी लिख दी
दर्द को जब लाया लबो पर
लोगो ने कहा वाह क्या गजल लिख दी।
10. किसी की नजरो से नजरे मिलना प्यार नहीं होता
किसी के दिल में गुल खिलाना प्यार नहीं होता
प्यार तो एक सच्चाई यारो ,चाँद तारो को
जमी पे लाने से प्यार नहीं होता।
" दोस्तों ये थी हिंदी की 10 शायरी उम्मीद करता आपको पसंद आयी होगी , अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में दे
जीवन को रोमांच करने के लिए जीतना मोटिवेशन की आबश्यकता होती , उतना ही जिंदगी को सुकून देने के लिए शायरी की आबश्यकता होती ,धन्यबाद। "
0 Comment to "10 शायरी हिन्दी"
Post a Comment
If you have any doubt inspiration life changing thoughts ,plz let me know