"प्रिये दोस्तो आज आपको अच्छा जीवन जीने के 5 नियम बताने जा रह हु।जो आपके जीवन मे बहुत कम आएंगे ।"तो दोस्तो जरूर पढ़िये इन विचारों को(5 Rules of life)-
जीवन के 5 नियम(5 Rules of life in hindi)
1.अपनी असफलता से सीखना(Learn how to handle failure):-मनुष्य को अच्छा जीवन जीने के लिये,अपनी असफलताओ से सीखना चाहिए और जीवन की कठनाइयों पर विजय पानी चाहिए।तभी आप अच्छा जीवन व्यतीत कर पायेंगे।असफलता ही सफलता है यदि उससे हम सीख ले ,जब हम असफल होंगे तब हमे अपनी कमिया नजर आएगी और इससे हमे सफलता की कीमत पता चलेगी।
"जब तक आप अपनेआप को हारा हुआ ना माने तब तक आपको कोई नही हरा सकता"
2.अपने सपनो का पीछा करें(Follow your dreams):-जब तक आप अपने जीवन को अच्छा न बना ले अपने सपनो को पूरा न कर ले तब तक हार न माने ओर अपने सपनो को पीछा करें और उन्हें पूरा करे तभी आप अच्छा जीवन व्यतीत कर पाएंगे।अगर आपके पास ऐसे सपने है जो आपको सोने नहीं देते चैन से बैठने नहीं देते तो आप को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता यदि आपके जीवन में सपने नहीं है तो आपका जीवन अर्थहीन है।
3.बुद्धमानी से कार्य करे(work with intelligence):-अपने जीवन को अच्छा बनाने के लिये कठिन परिश्रम तो करे,लेकिन बुद्धि का सही उपयोग करे क्योंकि गधो की तरह मेहनत करने से कुछ हासिल नही होता है।
4.विद्यार्थी बनो(Be a student):-दोस्तो जीवन को अच्छा बनाने के लिये हमेशा विद्यार्थी बनके रहना चाहिए, क्युकी विद्यार्थी बनने से आप सीखते है।जब तक आप सीखोगे नही तब तक आप जीवन म उन्नति नही कर सकते।
"विद्यार्थी बनो, नई योजनाएं बनाओ और आगे बड़ो"
5.शक्तिशाली बनो(Be strong):-दोस्तों जीवन अच्छा बनाने के लिये पहले खुद को बहुत शक्तिशाली बनाना पड़ता है ,जिससे आप मुश्किलो को सामना भी डट के के
"जिंदगी म टेंशन ही टेंशन है ,तो क्यों घबराना है ।दो पल की है जिंदगी मुस्कुराकर जाना है है।
"तो दोस्तो ये थे जिंदगी के 5 नियम ,उम्मीद करता हु ये नियम आपके जीवन मे उत्साह भरेंगे ओर आप नई ऊचाईयों की तरफ जायेगे।क्युकी जीवन को अच्छा और सफल बनाने के लिये कुछ नियमो का पालन करना पड़ता है तभी आप कुछ कर पायेगे ओर अच्छा जीवन पा सकेंगे ,आपमें सुझाव और विचार कमेंट बॉक्स में जरूर दे।
0 Comment to "जीवन के 5 नियम।"
Post a Comment
If you have any doubt inspiration life changing thoughts ,plz let me know